जिस किसी से सम्बजधित हो
सूचना
यह हमारे ध्यान में आया है कि कुछ फर्में/इकाइयां (जैसे लोटस सिक्यूरिटीज़) आईएफसीआई, जिसका पंजीकृत कार्यालय आईएफसीआई टावर, 61 नेहरु प्लेस, नई दिल्ली-110019 में है, द्वारा जारी आईएफसीआई लांगटर्म इन्फ्रास्ट्रक्चर बांडधारकों को व्यक्तिगत संप्रेषण कर रही हैं कि इन फर्मों/इकाइयों द्वारा उक्त बांड मोचित किए जा रहे हैं ।
तद्नुसार आईएफसीआई सर्व साधारण को सचेत करता है कि आईएफसीआई ने मोचन के लिए अपनी ओर से कार्य करने के लिए किसी को प्राधिकृत या नियुक्त नहीं किया है । बांडधारकों को सूचित किया जाता है कि ऐसी फर्मों/इकाइयों से संव्यवहार करते हुए अत्यधिक सावधानी बरतें और ध्यान रखें ताकि आईएफसीआई द्वारा अधिकृत न की गई ऐसी फर्मों/इकाइयों से संव्यवहार करते समय किसी प्रकार की हानि से बचा जा सके ।
कृपया नोट करें कि यदि बांडधारक इन फर्मों/इकाइयों द्वारा दिए गए किसी प्रतिवेदन/विवरण पर विश्वास करता है तो आईएफसीआई ऐसी फर्मों/इकाइयों से किए गए नकदीकरण के निर्णय के लिए उत्तरदायी नहीं होगा ।
प्रत्येक बांडधारक को सूचित किया जाता है कि उनके द्वारा किए गए संव्यवहार का स्वतंत्र मूल्यांकन या आंकलन करे । यदि किसी प्रकार की सहायता अपेक्षित हो तो बांडधारक आईएफसीआई के निम्नलिखित टेलीफोन नम्बरों +91-11-4179 2800, 41732000 (एक्सटेंशन नं. 2475 / 2457 व 2420) पर सम्पर्क कर सकते हैं ।