-A A +A
अंतिम नवीनीकृत: 13-मार्च-25

हार्डिकॉन लिमिटेड
डी - 28, फ्लेटेड फैक्टरीज कॉम्प्लेक्स, झंडेवालान,
नई दिल्ली - 110 055, वेबसाइटः www.hardicon.org

 

वर्ष 1985 में हार्डिकॉन की स्थापना अखिल भारतीय वित्तीय संस्थाओं अर्थात् आईएफसीआई लि., सिडबी, एसबीआई, अनेक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और दो राज्य सरकारों की राज्य स्तरीय संस्थाओं जैसे एचएफसी, एचएसआईडीसी तथा डीएफसी ने संयुक्त रूप से की थी, जिसका उद्देश्य उद्योग की तकनीकी सलाहकारी आवश्यकताओं को पूरा करते हुए देश के समग्र औद्योगिक विकास में सहायता करना तथा उद्यमीयता को बढ़ावा देना था ।

 

प्रारम्भिक वर्षों में इसके परिचालन हरियाणा और दिल्ली राज्यों तक ही सीमित थे । उदारीकरण के बाद हार्डिकॉन ने हरियाणा और दिल्ली के बाहर भी अपना सेवा आधार बढ़ाया और अब यह राष्ट्रव्यापी दत्त कार्य करती है । इसके क्रियाकलापों में तकनीकी आर्थिक व्यवहार्यता रिपोर्टें, परियोजना मूल्यांकन, परिसम्पत्तियों का मूल्यांकन, कारोबार मूल्यांकन, कौशल तथा उद्यमीयता विकास प्रशिक्षण, बाजार अनुसंधान/मूल्यांकन अध्ययन प्रभाव, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की निगमित सामाजिक दायित्व क्रियाक्रलापों का कार्यान्वयन शामिल हैं । इसके ग्राहक समूह में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, बड़े स्तर के औद्योगिक क्षेत्र के उद्यम तथा परम्परागत लघु व मध्यम क्षेत्र के उद्यमी शामिल हैं ।