-A A +A
अंतिम नवीनीकृत: 28-जनवरी-25

वापरसुलभता

वापरसुलभता वक्तव्य

हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि सभी प्रयोक्ता आईएफसीआई की वेबसाइट तक पहुंच सकें चाहे उनके द्वारा उपयोग किए जाने वाला डिवाइस, प्रौद्योगिकी या उसकी क्षमता कुछ भी क्यों न हो । यह इस बात को ध्यान में रखकर तैयार की गई है जिससे इसे देखने वाले व्यक्ति इस तक अपनी अधिकतम पहुंच बना सकें तथा इसका उपयोग कर सकें । इसके परिणामस्वरूप, यह वेबसाइट विभिन्न प्रकार की डिवाइसों जैसे डेस्कटॉप/लैपटॉप कम्प्यूटर्स, वैबसाइट तक पहुंच सकने वाले मोबाइल आदि पर देखी जा सकती है ।

हमने यह सुनिश्चित करने के सर्वोत्तम प्रयास किए हैं कि इस वेबसाइट पर उपलब्ध सूचनाओं तक विक्लांग व्यक्ति भी पहुंच सकें । उदाहरण के लिए, दृष्टिहीन व्यक्ति भी इससे सम्बद्ध प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए इस वेबसाइट तक अपनी पहुंच बना सके । 

हमारा यह भी उद्देश्य है कि हम उपयोग करने की क्षमता तथा वैश्विक डिजाइन के लिए निर्धारित मानकों तथा सिद्धांतों का अनुपालन करें, जिससे वेबसाइट देखने वाले सभी व्यक्ति इस वेबसाइट तक आसानी से पहुंच सकें ।

यदि इस वेबसाइट तक पहुंचने में कोई समस्या आती है या कोई सुझाव है तो कृपया हमें लिखित रूप में बताएं ताकि हम उस पर कार्य कर सकें । कृपया इसके साथ अपनी समस्या का स्वरूप तथा अपनी सम्पर्क सूचना भी हमें भेजें ।