बाय बैक विकल्प का चयन
(A Government of India Undertaking)
(भारत सरकार का उपक्रम )
Regd. Office:पंजीकृत कार्यालयः आईएफसीआई टावर, 61 नेहरु प्लेस, नई दिल्ली
फोन: 011-4173 2000, 4179 2800. फैक्स: 011-2623 0029. वेबसाइट: ifciltd.com Email: infrabonds@ifciltd.com
आईएफसीआई लांग टर्म इन्फ्रास्ट्रक्चर बांड - सीरीज-। - बॉयबैक ऑप्शन - 2017 का प्रयोग |
प्रिय बांडधारक,
निवेशकों को याद दिलाया जाता है कि दिनांक अगस्त 09, 2010 के सूचना ज्ञापन के अनुसार ऑप्शन । तथा ।। में धारित बांडों के लिए उनके पास बॉयबैक ऑप्शन के प्रयोग का अधिकार नीचे दी गई तालिका के अनुसार उपलब्ध हैः
बॉयबैक की सूचना देने की अवधि | समय-पूर्व मोचन/बॉयबैक की तारीख | बॉयबैक पर देय राशि ऑप्शन ।(वार्षिक ब्याज)* |
ऑप्शन ।। (संचयी)* |
आईएसआईएन-आईएनई039ए08114 | आईएसआईएन-आईएनई039ए08122 | ||
16-31 अगस्त, 2017 | 15 सितम्बर, 2017 | 5,000/- रुपए प्रति बांड | 8,486/- रुपए प्रति बांड |
16-31 अगस्त, 2018 | 15 सितम्बर, 2018 | 5,000/- रुपए प्रति बांड | 9,152/- रुपए प्रति बांड |
16-31 अगस्त, 2019 | 15 सितम्बर, 2019 | 5,000/- रुपए प्रति बांड | 9,871/- रुपए प्रति बांड |
परिपक्वता की तारीख | 15 सितम्बर,2020 | 5,000/- रुपए प्रति बांड | 10,646/-रुपए प्रति बांड |
* आयकर अधिनियम 1961 के अनुसार स्रोत पर कर कटौती की शर्त के अधीन
यदि आप चालू वर्ष 2017 में उपलब्ध बॉयबैक ऑप्शन का प्रयोग करना चाहते हैं तो आपसे अनुरोध है कि आप बॉयबैक ऑप्शन फार्म डाउनलोड करें और उसमें दिए गए अनुदेशों को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद विधिवत् हस्ताक्षरित बॉयबैक ऑप्शन फार्म हमें भेजें, जो ऊपर तालिका में निर्दिष्ट बॉयबैक की सूचना देने की अवधि के दौरान अर्थात् अधिकतम 11 सितम्बर, 2017 तक रजिस्ट्रार व ट्रासंफर एजेंट के पास पहुंच जाने चाहिएं ।
शीर्सक | देखें | डाउनलोड |
बॉयबैक ऑप्शन फॉर्म | देखें | डाउनलोड |
कृपया नोट करें कि यदि बांड भौतिक रूप में धारित हैं तो मूल बांड प्रमाणपत्र वापस भेजने तथा यदि बांड डीमैट रूप में धारित हैं तो बांड के समापन पर ही अदायगी की जाएगी । अतः कृपया सुनिश्चित करें कि आपका डीमैट खाता चालू है ।
इस मामले में किसी प्रकार की जानकारी के लिए रजिस्ट्रार व ट्रांसफर एजेंट से निम्नलिखित पते पर संपर्क करें धन्यवाद कृते आईएफसीआई लि. ह.
(प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ता) |