इंस्टिट्यूट ऑफ लीडरशिप डिवेलपमेंट (आईएलडी)
६/२ , जामडोली , जयपुर - ३०२ ०३१
फोन : +91-9664418133, +91- 9680033333,
फैक्स : + 91 - 141 - 5184215
ई-मेल : info@ildindia.org, वेबसाईट : www.ildindia.org
इंस्टिट्यूट ऑफ लीडरशिप डिवेलपमेंट (आईएलडी) - पूर्ववर्ती श्रम विकास संस्थान की स्थापना आपकी कम्पनी द्वारा वर्ष 1992 में इस तथ्य को मान्यता देते हुए की गई थी कि कामगारों को प्रबन्धन के साथ-साथ अद्यतन चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रशिक्षण और विकास के अवसर और बाहरी सुविधाएं प्रदान करनी होंगी ।
इसे वर्ष 2008 में इंस्टिट्यूट ऑफ लीडरशिप डिवेलपमेंट (आईएलडी) का नाम दिया गया । आईएलडी सभी प्रकार के संगठनों अर्थातञ् कारोबार तथा निगमित संस्थाओं, बैंकों, लघु व मध्यम उद्यमों, गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक कार्य-समूहों के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा और पर्यावरण जैसे प्रमुख विकासात्मक क्षेत्रों तथा व्यापक स्तर पर सरकारी क्षेत्र में मानव संसाधन के सभी स्तरों में क्षमता निर्माण और नेतृत्व के गुण पैदा करने के अपने उद्देश्य के प्रति कार्यरत है । आईएलडी राजस्थान राज्य में बेरोजगार युवकों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम भी आयोजित करता है और उन्हें नौकरियां देने के साथ-साथ अन्य विभिन्न संगठनों से सीएसआर निधि प्रदान करने में भी सहायता करता है । आईएलडी टैक्सटाइल टैक्नोलॉजी, फैशन टैक्नोलॉजी तथा हास्पिटेलिटी आदि के क्षेत्रों में कौशल विकास कार्यक्रमों के लिए राजस्थान स्किल एण्ड लाइवलीहुड्स डिवलेपमेंट कारपोरेशन (आरएसएलडीसी) की पैनल एजेंसी भी है ।