आईएफसीआई फैक्टर्स लिमिटेड (पूर्व नाम - फोरमोस्ट फैक्टर्स)
9वीं मंजिल, आईएफसीआई टॉवर, 61 नेहरू प्लेस, नई दिल्ली 110 019.
दूरभाषः 91-11-41732000/46521437,फैक्सः 91-11-46521435
ईमेलः mktg@ifcifactors.com, वेबसाइटः www.ifcifactors.com
आईएफसीआई फैक्टर्स लिमिटेड, जिसका निगमन फरवरी, 1996 में फोरमोस्ट फैक्टर्स लि. के रूप में किया गया था, का प्रवर्तन संस्थानात्मक निवेशकों के रूप में मोहन ग्रुप और नेशन्स बैंक ओवरसीज कारपोरेशन ऑफ अमरीका के साथ20 सेन्चुरी फाइनेंस कारपोरेशन लि0 (टीसीएफसी लिमिटेड) और आईसीडीएस ग्रुप द्वारा किया गया था ।
कम्पनी ने घरेलू फैक्टरिंग क्रियाकलापों के साथ अपने परिचालन फरवरी, 1997 में आरम्भ किए । इसे नवम्बर, 1996 में निर्यात फैक्टरिंग क्रियाकलापों के लिए प्राधिकृत डीलर का लाइसेंस प्राप्त हुआ । निर्यात फैक्टरिंग परिचालन जून, 1997 से प्रारम्भ किए गए । अप्रैल, 1999 में आईएफसीआई ने 20वीं सेन्चुरी ग्रुप की शेयरधारिता के अधिग्रहण के अतिरिक्त कम्पनी की शेयर पूंजी में अभिदान किया, जिससे यह कम्पनी की सबसे बड़ी शेयरधारक बन गई । तत्पश्चात् आईएफसीआई ने मोहन ग्रुप की शेयरधारिता का भी अधिग्रहण किया और 2009 में इसका नाम फोरमोस्ट फैक्टर्स से बदल कर आईएफसीआई फैक्टर्स कर दिया गया । आज यह आईएफसीआई की एक सहायक कम्पनी है ।
आईएफसीआई फैक्टर्स लिमिटेड भारतीय रिजर्व बैंक के पास एनबीएफसी-फैक्टर के रूप में पंजीकृत है और फैक्टरिंग के कारोबार, जैसे घरेलू बिक्री बिल फैक्टरिंग, खरीद बिल फैक्टरिंग, निर्यात बिल फक्टरिंग और भावी प्राप्तियों के मद्दे अग्रिम आदि के कार्यों में लगी है । कम्पनी मूर्त सम्पार्श्विक प्रतिभूर्ति और/या शेयरों को गिरवी रख कर एक से चार वर्षों की अवधि के लिए निगमित ऋण भी प्रदान करती है ।
यह अन्तरराष्ट्रीय फैक्टरिंग को भारत में लाने में अग्रणी रहा है और आईएफसीआई फैक्टर्स के पास फैक्टरिंग के कार्य का एक दशक से भी अधिक का गहन अनुभव है जो उन्हें अपने बाजार के संदर्भ में अपने ग्राहकों की जरूरतों को समझने और उन्हें यथासम्भव उत्तम तरीके से सेवा देने में सक्षम बनाता है । यह ऐसे नवोन्मेषी, अनुकूल समाधान प्रदान करता है, जो प्रगतिशील प्रबन्धन शैली, मुख्य क्रेडिट मामलों की सुदृढ समझ तथा बाजार पद्धतियों की समग्र समझ से प्रेरित हैं ।
यह अन्तरराष्ट्रीय रूप से सर्वोच्च मान्य साफ्टेवयर प्लेटफार्म का उपयोग करते हुए एक लघु संगठन है जो यह सुनिश्चित करता है कि परिचालनात्मक दक्षता बनी रहे तथा ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान की जा सकें । आईएफसीआई फैक्टर्स अपने ग्राहकों की अपेक्षाओं को तुरन्त पूरा करने में गर्व अनुभव करता है, जिससे वे एक निरन्तर गतिशील बाजार द्वारा दिए गए आकर्षक अवसरों का लाभ उठाने के लिए सशक्त बनते हैं ।