-A A +A
अंतिम नवीनीकृत: 19-नवंबर-24

अलाभकारी परिसम्पत्तियों की बिक्री

आईएफसीआई द्वारा अपनी अलाभकारी परिसम्पत्तियों के पोर्टफोलियो के सम्बन्ध में हाल ही में अपनाई गई पद्धति से प्रतिभूति रसीद आधार तथा नकद आधार पर अलाभकारी परिसम्पत्तियों की बिक्री करना है । भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए मार्गनिर्देशों के अनुसरण में आईएफसीआई ने अलाभकारी परिसम्पत्तियों में कमी लाने तथा लाइलाज अलाभकारी परिसम्पत्तियों पर अधिक देने के लिए अपनी अलाभकारी परिसम्पत्तियों को प्रतिभूतिकरण कम्पनियों ⁄ बैंकों ⁄ वित्तीय संस्थानों को बेचा है ।