-A A +A
अंतिम नवीनीकृत: 19-नवंबर-24

अलाभकारी परिसम्पत्तियों का समाधान

आईएफसीआई अलाभकारी परिसम्पत्तियों से अपनी देय राशियों की वसूली के लिए गहन, बहु-आयामी कार्य-नीति अपनाता है । आईएफसीआई द्वारा अपनाई गई कार्य-नीतियां नीचे दी गई हैं

  • एसआरएफएईएसआई एक्ट के उपबन्धों के अनुसार सिक्युरिटी इन्ट्रस्ट को लागू करना ।
  • ऋण वसूली अधिकरण के समक्ष मूल आवेदन प्रस्तुत करने तथा उच्च न्यायालय के समक्ष कम्पनी के परिसमापन की याचिका दायर करने सहित सांविधिक उपबन्धों के अधीन कानूनी कार्रवाई⁄वसूली के उपाय करना ।
  • ऋणी (ऋणियों) ⁄ सह-देनदारों द्वारा देय राशियों का निपटान ।

उपर्युक्त कार्य-नीतियां सार्वजनिक धन-राशियों की अधिकतम वसूली सुनिश्चित करने की हमारी क्षमता को बढ़ाने के लिए अपनाई जाती हैं।